गांजा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव @ रूपेंद्र कोर्राम। गांजा के साथ 3 आरोपियों को पकड़ने में केशकाल पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26.142 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 182994 रूपये बताई जा रही है। दरअसल आरोपी सेलेरियो कार की डिक्की में छुपा कर अवैध गांजे का परिवहन कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस थाना केशकाल के सामने NH-30 मेन रोड पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही सफेद रंग की मारुती सुजुकी सेलेरियो VXI कार क्रमांक MP07 ZA 4327 को रोककर वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की। जिस पर वाहन सवार ने अपना नाम (रामबरन सिंह पिता महाराज सिंह त्यागी जाति ब्राम्हण उम्र 40 वर्ष निवासी जैतपुर तहसील जौरा थाना बागचीनी जिला मुरैना हाल महावीर नगर हनुमान मंदिर के पास ग्वालियर (म०प्र०), योगेश त्यागी पिता रामदीन त्यागी जाति ब्राम्हण उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 रेल्वे स्टेशन विवेक नगर काली मंदिर के पास जौरा थाना जौरा जिला मुरैना (म०प्र०),आशीष सिंह सिकरवार पिता चरण सिंह सिकरवार जाति राजपुत उम्र 28 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास भेदपुरा पंचायत गलेथा थाना बागचीनी तहसील जौरा जिला मुरैना ( म०प्र०) का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में छुपा कर रखा हुआ 05 पैकट सेलोटेप में लपेटा पाया गया। जिसमें कुल 26.142 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 03 आधार कार्ड, 02 नग एटीएम, 02 पेन कार्ड, 02 ड्रायविंग लायसेंस एवं वाहन का रजिस्टेशन कार्ड की छायाप्रति नगदी रकम 1650 रूपये बरामद किया गया है। आरोपीगणो से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़िसा से लेकर बिक्री हेतु मध्यप्रदेश ले जाना बताये बरामद किये गांजे की अनुमानित कीमत बाजार मूल्य के अनुसार 182994/- रूपये है।

आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 58 / 2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, स0उ0नि० निहार रंजन मंडल, प्रधान आरक्षक लखी बघेल आरक्षक शंभू मण्डावी, मनोहर निषाद, जेठू राम भुआर्य, दिनेश मरकाम, महेन्द्र नेताम की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version