विभिन्न राज्यों में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करने वाला मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के पण्डरी क्षेत्रांतर्गत मोवा के अशोका आयकन सोसायटी स्थित फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करते मुख्य सरगना अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी सहित 3 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाईल फोन, 2 लैपटॉप, मैकबुक, 1 साउण्ड मिक्सर डिवाईस जब्त किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 20 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन डिटेल के रिकॉर्ड भी जब्त किये गये है। दरअसल पकड़े गए आरोपी ऑनलाईन सट्टा एप जेम्स 777, लकीबुक91 डॉटकॉम एवं अन्य एप में आई.डी. बनाकर, आई.डी बांटकर विभिन्न राज्यों में सट्टा सिंडीकेट का संचालन करते है।

मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित अशोका आयकन सोसायटी में अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी की तरफ से अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा संचालन हेतु आई.डी. बनाकर, आई.डी बांटकर ऑनलाईन सट्टा का सिंडिकेट संचालन कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देवचरण पटेल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट और थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताये अशोका आयकन सोसायटी स्थित फ्लैट में जाकर रेड कार्यवाही किया ।

इस दौरान मकान में 02 व्यक्ति मिले, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी तथा कैलाश ठाकरे बताया । टीम के सदस्यों ने उनके पास रखे लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा जेम्स-777, लकीबुक91 डॉटकॉम एवं अन्य ऑनलाईन सट्टा एप में आई.डी. बनाकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया । पूछताछ पर दोनों ने अपने साथी अश्वनी शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करना स्वीकार किया । जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अश्वनी शर्मा की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से 14 मोबाईल फोन, 2 नग लैपटॉप, मैकबुक, 1 नग साउण्ड मिक्सर डिवाईस, नकद 2,80,000 रूपये जुमला कीमत लगभग 8,00,000 रूपये जब्त किया गया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से सट्टा सिंडीकेट के व्यवसाय में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version