एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर राशि आहरण करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 31 एटीएम कार्ड जब्त
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। एटीएम एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर राशि आहरण करने वाले 3 आरोपियों को गरियाबंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31 एटीएम कार्ड एवं 5200 रूपये नगद जब्त किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तरपदेश के निवासी है। दरअसल तीनों आरोपियों पर 3,48,500 रूपये का धोखाधड़ी करने का मामला सिटी कोतवाली गरियबांद में दर्ज है। वहीं आरोपियों ने राजिम में भी लगभग 6,50,000 रूपये का धोखधड़ी करना स्वीकर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद नगर में स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा के शाखा प्रबंधक ने शाखा के परिसर में लगे एटीएम मशीन में छेड़खानी कर 3,46,500 रुपये आहरण कर धोखधड़ी की रिपोर्ट थाना दर्ज कराया। जिस पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी व सायबर सेल की संयुक्त रूप से विशेष टीम गठित कर मामले के आरोपी का पता और तलाश के दौरान जिले के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर एटीएम एवं सीसीटीव्ही पर विशेष नजर रखे जाने आवश्यक सुझाव दिया गया था। इसी दरम्यान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद के एटीएम में शाम को एक व्यक्ति एटीएम फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी हरकत सीसीटीव्ही फुटेज में रिकार्ड हो गयी। इस सूचना को बैंक मैनेजर ने विशेष टीम को दिया। तदुपरान्त् विशेष टीम के द्वारा शहर में नाकाबंदी कर सघन जांच किया गया।
इस दरम्यान नगर के बस स्टैण्ड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। उसने बताया कि अपने दो साथियों के साथ गरियाबंद में बैंक फॉड कर धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से आया था। संदिग्ध व्यक्ति के निशांदेही पर उनके अन्य दो साथियों को नजदीक जिला महासमुंद में पकड़ कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर गरियाबंद एवं राजिम में एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर धोखधड़ी करना स्वीकर किया । तीनों आरोपियों के कब्जे से 31 नग एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 5,200/- रूपये जब्त किया गया। वहीं तीनों आरोपी उत्तरपदेश के निवासी है, जिसके बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।