अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। युवक का अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 1 चाकू एवं 1 दोपहिया वाहन जब्त किया है। दरअसल आरोपी तरूण पाल उर्फ नवीन पाल तथा शेख शाहिल उर्फ साहिल आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी गंभीर अपराधों सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बीसीलाल साहू ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 2 जुलाई की करीबन 01.00 बजे अपने पड़ोसी रूपेश साहू के साथ रेल्वे स्टेशन के पास एक चाय ठेला में चाय पी रहा था। इस दौरान तरूण पाल अपने साथी साहिल निवासी चूनाभटठी के साथ एक मोटर सायकल से आकर प्रार्थी को चाकू दिखाकर उसका मोबाईल फोन छिनने का प्रयास करने लगे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर तरूण पाल एवं साहिल द्वारा प्रार्थी को चाकू टिकाकर जबरन उसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर रेलवे स्टेशन से राजातालाब पास ले गये जहां उनका तीसरा साथी राहुल पाल पहले से ही मौजूद था, ने प्रार्थी के साथ डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचा कर प्रार्थी का मोबाईल फोन लूट लिये तथा प्रार्थी को मोटर सायकल में बैठाकर तेलघानी नाका के पास छोड़कर फरार हो गये। जिस पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 365, 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में थाना गंज पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके साथी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी तरूण पाल उर्फ नवीन, शेख साहिल उर्फ सलीम एवं राहुल पाल को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।