लूट की घटना को अंजाम देने 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। युवक से मोबाइल लूटने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल इन आरोपियों ने नेहरू नगर स्थित शराब भठ्ठी के पास एक युवक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवेन्द्र सिंह ने थाना कोतवाली में मोबाइल लूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 269/23 धारा 392, 384, 294, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घटना तथा आरोपियों के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी बिल्लू उर्फ राजू जगत, अभिषेक मिश्रा एवं रोशन तिवारी को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।