2 हजार मितानिन अपनी मांगों को लेकर बैठे धरने पर
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में आएगी बाधा
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन के दी चेतावनी
रिपोर्टर : अमित पाटले
बेमेतरा। पूरा मामला बेमेतरा जिला के जय स्तंभ चौक पर जिले के लगभग 2 हजार मितानिन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार से लगा रहे हैं गुहार।
(01) मितानिन प्रशिक्षक, मितानिन, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, एरिया कोऑर्डिनेटर, हेल्प डेस्क, फैसिलिटी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सिविलियन की मांग।
(02) स्ट्रीट हेल्थ रिसीवर सेंटर एनजीओ के साथ कार्य नहीं करने की दूसरी मांग।
(03) तीसरी मांग किसी भी अन्य(shrc) स्टेट हेल्थ सिस्टम रेशों सेंटर जैसी संस्था के साथ भी कार्य नहीं करने की। अपनी मांगों को लगातार छत्तीसगढ़ सरकार से गुहार लगाकर थक चुके मितानिन कर्मचारी आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर छत्तीसगढ़ सरकार से लगा रहे हैं गुहार। देखने वाली बात होगी क्या इनकी मांगे पूरी हो पाती है या यूं ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने पर मजबूर रहेंगे।