गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले के उदंती सीता नदी अभ्यारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने एक बार फिर वन्य प्राणियों के शिकारियों पर शिकंजा कसा है। ओडिसा में सक्रिय दो तस्करों को तेंदुए के खाल के साथ पकड़ा है।
आपको बता दे कि मुखबिर से सूचना मिलने पर राज्य स्तरीय उड़न दस्ता टीम, गरियाबंद की एन्टी पोचिंग टीम और जिला पुलिस साइबर सेल की टीम के साथ देवभोग ब्लाक के तेतलखुटी, गोहरापदर मार्ग पर संदिग्ध 6, 7 व्यक्ति मोटर सायकिल पर बोरी में कुछ समान रखे हुवे थे। संदिग्ध व्यक्तियो द्वारा टीम को देख कर वापस ओडिसा की ओर भागने लगे। टीम द्वारा उनका पीछा करते हुवे ओडिसा और छत्तीसगढ़ बॉडर के पास 2 व्यक्ति को एक तेंदुवा की खाल सहित पकड़े। आरोपियों को तेंदुए के खाल समेत पकड़ते ही बाकी अन्य आरोपी भाग खड़े हुए। जिसकी तलाश अभी तक जारी है। वही अभयारण्य प्रशासन ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।