VIRAL NEWS
गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, पहुंचे सलाखों के पीछे

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिले के ओडिसा सीमा से लगे अमलीपदर थाना में आज एक और गांजा तस्कर दबोचा गया। ओडिशा के नवरंगपुर जिले से इस बार तस्कर मोटर सायकल में लगभग 72 हजार का गांजा लोड कर ले जा रहे थे । मोटरसायकल से गांजा ले जाने वाला आरोपी पिता पुत्र ओडिशा के चंदाहांडी थाना क्षेत्र के रहने वाला दूरजो बंजारा और कैलाश बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पिछले 15 दिनों में ही दो प्रकरण मे गरियाबंद पुलिस ने 1 क्विंटल 83 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को जेल भेजा है।