पुरानी रंजिश को लेकर 2 लोगों में मारपीट, एक युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। बीती शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई। इस दौरान मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से हत्या करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला रायगढ़ शहर के जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुड़गहन का है।

मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर साव (25) और अनिकेत साव (23 वर्ष) में सोमवार शाम बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दोनों में बहस होने के बाद मारपीट होने लगी। इसी बीच अनिकेत साव ने धारदार हथियार से परमेश्वर साव के पेट में वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने लोगों की मदद से हत्या के आरोपी को गांव में गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version