हमर प्रदेश/राजनीति
छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 2 नए मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 320 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है। प्रदेश की पाजीविटी दर 0.63 प्रतिशत है।
प्रदेश में गुरुवार को रायपुर से 1 और दुर्ग से 1 कोरोना मरीज मिले है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से कोई नया मामला नहीं पाया गया है। बता दे कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 87 हजार 688 हो गई है। जिसमें से 2 एक्टिव मामला है। वहीं 11 लाख 73 हजार 496 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14190 मरीजों की मौत हो चुकी है।