शराब तस्करी करते 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

रायपुर । अवैध रूप से शराब तस्करी करते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 90 पौवा देशी शराब तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 598/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खरोरा पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति अपने पास शराब रखकर ग्राम सोनतरा की ओर जा रहे है। जिस पर थाना खरोरा पुलिस की टीम ने सोनतरा से देवगांव रोड़ स्थित पीपल पेड़ पास चिन्हांकित कर आरोपी अश्वनी बंजारे एवं अनिल कुमार बंजारे को पकड़ा।

टीम के सदस्यों को उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 90 पौवा देशी शराब मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एम/4411 को भी जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 598/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version