VIRAL NEWS
chhattisgarh big breaking : प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल, घायल जवानों को एयर लिफ्ट कर किया जा रहा रायपुर रवाना
बीजापुर। थाना गंगालूर क्षेत्र के टेकामेटा पहाड़ी के पास आज माओवादियों की तरफ से लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार कैम्प से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस 85वी वाहिनी की टीम हिरोली की ओर निकली थी। इस दौरान सुबह 10:30 बजे के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के पास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए। घायल जवान अमित कुमार और विशाल को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है।