Gariaband Breaking : गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। 60 किलो गांजा के साथ दो अंतरराजीय तस्कर चढ़े गरियाबंद पुलिस के हत्थे लगे
कार सवार दो व्यक्ति गांजा लेकर देवभोग से रायपुर की ओर जा रहे थे
जानकारी मिलते ही फारेस्ट नाका के पास रेड कार्यवाही की गई
गरियाबंद पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार के साथ 10 लाख का जुमला किया जब्त
गरियाबंद सायबर टीम एवं थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद की संयुक्त कार्यवाही
लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक OD 17-M-6311 में मिला गांजा
गांजे को 07 पैकेट में गाड़ी के सीट के नीचे रखे थे छुपा कर
गांजे की कीमत लगभग 6 लाख रुपए
दोनो आरोपी ओडिसा राज्य के जिला कोरापुट ग्राम सिमलीगुड़ा के निवासी हैं
दोनो आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया
और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Exit mobile version