रायपुर। थाना गोलबाजार क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 2 सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों सटोरियों के पास से सट्टा पट्टी एवं नगदी 1180 रुपये जब्त किया है। दोनों सटोरियों के विरुद्ध थाना गोलबाजार में धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई l
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गोलबाजार क्षेत्रनांतर्गत बंजारी माता मंदिर के पास सट्टा संचालित करते सटोरिया दीपेश तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 500 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। सटोरिया दीपेश तिवारी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 251/2023 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई l
इसी क्रम में बुधवार को थाना गोलबाजार क्षेत्रनांतर्गत शास्त्री मार्केट सब्जी बाजार के पास सट्टा संचालित करते सटोरिया सागर कुम्हार को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नगदी 680 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। सटोरिया सागर कुम्हार के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 253/2023 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई l