रायपुर। दोपहिया वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई दोपहिया वाहन को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रिजवान अहमद ने 12 जुलाई को अपने घर के सामने से दोपहिया ड्रीम विजन स्कूटी ई-वाहन चोरी होने की थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 303/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी गोपाल शर्मा एवं धर्मेन्द्र सिंह कंवर उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दोपहिया वाहन को जब्त किया ।