चावल से भरा ट्रक लूटने के 2 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त
बलरामपुर @ सोमनाथ यादव। जिले के रामानुजगंज थाने की पुलिस ने ड्राइवर से मारपीट कर चावल से भरा ट्रक लूटने के 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से चावल भरा ट्रक भी बरामद किया है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ -झारखंड सीमा के गोदरमाना के पास की बताई जा रही थी। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
ट्रक चालक ने अपने साथ हुए हादसे की शिकायत रामानुजगंजथाने मे दर्ज कराई । उसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने इस मामले में कुल 2 लोगों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मामले की तहकीकात जारी है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी से चावल लोड कर एक ट्रक झारखंड जा रहा था। जैसे ही यह ट्रक सीमा के गोदरमाना के पास पहुंचा। कुछ लोगों ने इसको हाथ दिखाकर रोका। उसके बाद उनके साथ कुछ और भी लोग थे जो आ गए। उन लोगों ने बिना कुछ पूछे चालक को वाहन से नीचे खींच लिया। उसके बाद उसको पीटने लगे। उधर उनके दूसरे साथी ने ट्रक को स्टॉर्ट किया और वहां से लेकर चंपत हो गया।