रायपुर। झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले 2 आरोपी, 01 महिला आरोपी एवं 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक सहित 4 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी 4,000 रूपये जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 25 अगस्त को रात्रि करीबन 11.00 बजे अपने दोपहिया वाहन से वापस गुढ़ियारी अपने घर जा रहा था, इसी दौरान प्रार्थी के पूर्व के परिचित अभिषेक दास अपने अन्य 2 साथी अभिषेक दानी एवं 1 लड़के के साथ मिलकर प्रार्थी को रोकते हुए सभी प्रार्थी का वीडियो बनाने लगे। प्रार्थी द्वारा मना करने पर उनके द्वारा प्रार्थी को झूठे गांजा के केस में फंसाने की धमकी देते हुए प्रार्थी से 5,000/-रूपये की मांग की गई। प्रार्थी द्वारा नही है कहने पर प्रार्थी की दोपहिया वाहन छिनने का प्रयास करने लगे जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने दोस्त से 5,000/- रूपये फोन-पे में मांगकर अभिषेक दानी के फोन-पे नम्बर पर 5,000/- रूपये भेजा गया किन्तु पैसे देने के बाद भी तीनों व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी को रात भर अपने पास बैठाकर रखते हुए मारपीट की गई तथा पुनः 20,000/- रूपये की मांग करते हुए उनकी अन्य साथी प्रतिभा पटेल के द्वारा झुठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देने लगी जिस पर प्रार्थी द्वारा अभिषेक दानी के मोबाईल से अपनी माता से बात कराई गई जिस पर अभिषेक दानी द्वारा प्रार्थी की माता को धमकाते हुए 20,000/- रूपये की मांग की गई तथा नही देने पर उसके पुत्र को बलात्कार के केस में फंसा दूंगा कहा गया। जिस पर प्रार्थी की माता द्वारा पड़ोस के प्रेम कुमार पिल्ले नामक व्यक्ति को पैसे लेकर सिद्धार्थ चौक पास भेजा जहां अभिषेक दानी, अभिषेक दास, प्रतिभा पटेल एवं उनका साथी प्रेम कुमार पिल्ले को देखकर भाग गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 428/23 धारा 342, 506, 384, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसकी माता एवं पड़ोसी प्रेम कुमार पिल्ले से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी अभिषेक दास, अभिषेक दानी, प्रतीभा पटेल एवं 01 बालक जो विधि के साथ संघर्षरत है को गिरफ्तार उनके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी रकम 4,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया।