धारदार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। धारदार चाकू के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 चाकू जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गंज पुलिस टीम द्वारा शनिवार को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान अवैध रूप से चाकू लेकर घुमते आरोपी मोहम्मद तौकीर उर्फ बाबू पिता मोहम्मद शम्मी उम्र 19वर्ष निवासी अफरोज बाड़ा पवन किराना स्टोर्स के पास थाना मौदहापारा रायपुर एवं मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद सलीम उम्र 19 वर्ष निवासी बड़ी मस्जिद जलेबी वाला गली थाना गंज जिला रायपुर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 नग चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 261, 262/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version