रायपुर। गांजा एवं प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा, 14 शीशी लेबोरेट प्रतिबंधित नशीली सिरप और नगदी 8,000 रूपये जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत शुक्रवारी बाजार शंकर मंदिर के सामने कुछ व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ गांजा तथा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप बिक्री कर रहे है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कृष्ण कुमार साहू एवं यशवंत साहू निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा तथा प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 01 किलो 700 ग्राम गांजा तथा 14 शीशी लेबोरेट प्रतिबंधित नशीली सिरप तथा बिक्री रकम नगदी 8,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 50,000/- जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 20बी एवं 21सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।