रायपुर। 2 किलो 340 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो 340 ग्राम गांजा जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को १२ जुलाई को सूचना मिली कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत चण्डी नगर रेलवे लाईन के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर आरोपी को पकड़ा । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पूरन सिंह दीवान निवासी चण्डी नगर खम्हारडीह रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों को उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर 1.140 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 10,000/- रूपये जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 249/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया ।
इसी प्रकार टीम के सदस्यों द्वारा थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित बी.एस.यू.पी कॉलोनी निवासी दीपक महानंद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग 10,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 250/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।