सुकमा @ बालक राम यादव। गांजा का परिवहन करते 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से 26 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 1,25,000 रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिक्ति पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकश मरकाम के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थाें की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत मुखबिर की सूचना पर थाना सुकमा से निरीक्षक राकेश यादव थाना प्रभारी सुकमा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ईश्वर प्रसाद कुर्रे के हमराह जिलाबल का बल सुकमा से मलकानगिरी, ओडिशा जाने मार्ग में छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमावर्ती चेक पोस्ट कुम्हाररास, सुकमा मे मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान ओड़िशा राज्य की ओर से 01 काला रंग के स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी. 05 एच. 0409 मे सवार होकर दो व्यक्ति सोनी एलईडी टीवी लिखा हुआ कार्टून लेकर सुकमा की ओर आ रहे थे, जिन्हे रोकर तलाशी लेने पर कार्टून के अंदर सफेद रंग के बोरी मे 03 पैकेट प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ एवं वाहन के पीछें मे बैठे व्यक्ति के बैग से 02 पैकैट प्लास्टिक टेेप से लिपटा हुआ कुल जमुला 05 पैकेट, वजनी 26.00 किलोग्राम, अनुमानित कीमत लगभग 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार रूपये) गांजा (मादक पदार्थ) का परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों आरोपियों शाहबुद्दीन मलिक पिता स्व0 बाबू खान उम्र 48 वर्ष किदवईनगर मेरठसिटी थाना लिसारीगेट, जिला मेरठ(उ.प्र.) इमरान मलिक पिता इकरामउद्ीन उम्र 33 वर्ष साकिन इंद्रापूरी, खेकड़ा थाना खेड़का जिला बागपथ उ.प्र हालपता-जाकिर कालोनी मेरठ नूर इब्राहिम मस्जिद के पास थाना लिसारीगेट जिला मेरठ (उ.प्र.) के विरूद्ध थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 86/2023 धारा 20 (ख) मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये, उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।