गांजा परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार
सुकमा @ बालक राम यादव। जिला सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिक्ति पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकश मरकाम के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थाें की तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को थाना सुकमा से निरीक्षक राकेश यादव थाना प्रभारी सुकमा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार पटेल के हमराह जिलाबल का बल सुकमा से मलकानगिरी, ओडिशा जाने मार्ग में छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमावर्ती चेक पोस्ट मे मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान ओडिशा राज्य की ओर से 01 लाल रंग के स्कूटी वाहन क्रमांक ओडी. 10 जी. 1586 मे सवार होकर दो व्यक्ति 01 विमल पान मसाला लिखा वाला थैला लेकर सुकमा की ओर आ रहे थे, जिन्हे रोकर तलाशी लेने पर थैला के अंदर सफेद रंग के बोरी मे 03 पैकेट भूरे रंग का सैलो टेप से लिपटा हुआ कुल वजन 14.480 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) अनुमानित कीमत लगभग 1,45,800/- (एक लाख पैंतालिश हजार आठ सौ रूपये) को परिवहन करते हुये पाया गया। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से दोनों आरोपियों क्रमशः 01. अदयान बिशवाल पिता वासुदेवा बिशवाल उम्र 27 वर्ष साकिन मुकुटीगुड़ा थाना+जिला मलकानगिरी ओड़िशा, 02. सोमनाथ पाढ़ी पिता बिजन पाढ़ी उम्र 19 वर्ष साकिन सहडापदा बंकी कटक हाल मुकान डीएनके. मलकानगिरी ओड़िशा के विरूद्ध थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 83/2023 धारा 20 (ख) मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये, उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार क 12.09.2023 को न्यायालय के समक्ष पेश् कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राकेश यादव थाना प्रभारी सुकमा, उपनिरीक्षक फागुराम लहरे, सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार पटेल, प्रआर. सोड़ी हिड़मा आरक्षक महावीर यादव, प्राणबंधु सिदार का विषेष योगदान रहा।