रायपुर। अवैध रूप से शराब परिवहन करते 2 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। दोनों आरोपियों के पास से 48 पौवा शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 553/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति थैले में शराब रखकर बंजारी से मेटल पार्क की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मेटल पार्क पास दोपहिया वाहन एवं व्यक्तियों को पकड़ा । इस दौरान अमृत पाल सिंह एवं विनोद कुमार सिंह के पास रखे थैले की तलाशी लेने पर 48 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन को जब्त किया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 553/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।