सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सोने चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन एवं चारपहिया वाहन की चाबी जब्त किया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 5,00,000 रूपये है। वहीं प्रकरण में संलिप्त आरोपी राजू सिक्का फरार है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अरविंद सिंह राजपूत ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गंगा विहार कालोनी रोड नंबर 01 अमलीडीह रायपुर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 29.06.2023 को अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर जगन्नाथपुरी उड़ीसा दर्शन करने गया था। प्रार्थी दिनांक 03.07.2023 को जगन्नाथपुरी दर्शन कर घर वापस आया तो देखा कि उसकी चारपहिया वाहन टाटा टिगोर क्रमांक सीजी/04/एनबी/0640 खड़े किये हुए स्थान पर नही थी तथा घर के गेट का ताला भी टूटा हुआ था, घर अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर का मेन दरवाजा भी टूटा हुआ था तथा घर के कमरों के दरवाजे में लगे ताले टूटे हुए थे एवं कमरे अंदर रखे आलमारी के लॉकर का ताला भी टूटा हुआ था तथा उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात, कार की चाबी तथा एक मोबाईल फोन नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सुने मकान का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर कमरे अंदर रखे आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे मशरूका तथा चारपहिया वाहन चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपयिों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 243/23 धारा 457, 380, 34 भादवि. भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में चोरी हुई चारपहिया वाहन के बिलासपुर के ग्राम अमेरी में लावारिस हालत में खड़े होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बिलासपुर रवाना होकर प्रार्थी की चोरी की चारपहिया वाहन टिएगो क्रमांक सीजी/04/एनबी/0640 को लावारिस हालत में बरामद करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, कि टीम के सदस्यों को बिलासपुर निवासी किशन जांगड़े की घटना में संलिप्त होने जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा किशन जांगड़े की पतासाजी करते हुए पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर किशन जांगड़े से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी भूपेन्द्र साहू एवं राजू सिक्का के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करने के साथ-साथ चोरी की हुई चारपहिया वाहन में डीजल खतम हो जाने के कारण उसे बिलासपुर के ग्राम अमेरी पास छोड़कर फरार हो जाना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी भूपेन्द्र साहू की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

टीम के सदस्यों द्वारा चोरी हुई चारपहिया वाहन को पूर्व में बरामद कर लिया गया था तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, एक नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
Exit mobile version