शराब पीने हेतु पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लखन निषाद ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.06.2023 को वह सतबिहिनिया मंदिर आजाद चौक पास अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था, कि उसी दौरान शिव नगर निवासी दादू साहू एवं आलोक कामड़े नामक व्यक्ति प्रार्थी के पास आकर शराब पीने हेतु पैसे मांगे, प्रार्थी द्वारा मना करने पर उनके द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर वहां से चले गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 184/2023 धारा 327, 506, 294, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी मुकेश साहू उर्फ दादू एवं आलोक कामड़े उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

Exit mobile version