17 हजार महिलाओं ने 85 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में 17 हजार महिलाओ ने 85 हजार फलदार पौधे अपने घर आंगन में लगाकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान बना लिया है। दरअसल जिला प्रशासन ने पोषण निवेश कार्यक्रम चला कर पौध रोपण का यह अनूठा रिकार्ड कायम किया है।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया की इस अभियान में शिशुवती, गर्भवती और नव विवाहिताओ को जोड़ा गया, ताकि वे अपने बच्चो को भविष्य में फलदार वृक्ष का भरपूर लाभ दिला सके, यह अभियान भविष्य के बच्चो के लिए एक प्रकार का पोषण निवेश करने की तरह ही है, इसलिए अभियान का नाम भी पोषण निवेश रखा गया। अभियान की शुरुवात जिला प्रशासन ने पारागांव में मौजूद चयनित हितग्राहियों के साथ मिल कर किया, एक ही समय में पूरे जिले भर की चयनित हितग्राही न केवल 5_5 फलदार पौधे लगाए बल्कि उसकी आजीवन सुरक्षा करने संकल्प पत्र भी भरा है।