प्रदेश में मिले 17 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 91

रायपुर। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है. WHO ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है. डब्लूएचओ ने कहा है कि वायरल अभी खत्म नहीं हुआ है. इसका सिर्फ आकार और व्यवहार बदला है, अब भी यह पहले की तरह ही जानलेवा है. नए साल से पहले यानी कि दिसंबर महीने में कोरोना संक्रमण से करीब 10 हजार मौतें दर्ज की गई हैं. दिसंबर महीने में लोगों के मेल-मिलाप और गैदरिंग की वजह से कोरोना वायरस ने एक बार फिर से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.

आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.40 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में 4298 सैंपलों की जांच में 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश के 06 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. प्रदेश में आज जिला बस्तर से 07, बिलासपुर एवं दुर्ग से 03-03, रायगढ़ से 2, दंतेवाड़ा एवं सुकमा से 01-01 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Exit mobile version