chhattisgarh में मिले कोरोना के 160 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

रायपुर। प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 160 नए मरीज मिले है। जबकि 451 मरीज ठीक हो गए है। वहीं इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हो गई है । छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 4097 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 160 संक्रमित मिले है। प्रदेश की पाजीविटी दर 3.91 प्रतिशत है।

प्रदेश में कोरोना के जो नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 15, राजनांदगांव से 3, बालोद से 6, बेमेतरा से 2, रायपुर से 17, धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 29, महासमुंद से 5, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 5, रायगढ़ से 8, कोरबा से 2, जांजगीर चांपा से 5, सरगुजा से 17, कोरिया से 1, सूरजपुर से 8, बलरामपुर से 4 जशपुर से 3, दंतेवाड़ा से 2, कांकेर से 19 , नारायणपुर से 2 मरीज शामिल है।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 86 हजार 500 हो गई है। जिसमे से 1681 एक्टिव मामले है। वहीं 11 लाख 70 हजार 638 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि इस वायरस से राज्य में अब तक 14181 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version