किरंदुल में 16 चक्का ट्रक हुआ हादसे का शिकार
अवैध अतिक्रमण व ट्रक बस की वजह से हो सकता है कभी बड़ा हादसा
किरंदुल। किरंदुल में कल 16 चक्का ट्रक हादसे की शिकार हो गई। 16 चक्का ट्रक कल सड़क के बीचों बीच पलट गई। गनीमत रही कि आसपास कोई भी नहीं था, उससे बड़ी नगर का सौभाग्य कहा जाए कि यह ट्रक बस स्टैंड पर कर मुख्य बाजार तक नहीं पहुंची थी, अगर यह ट्रक मुख्य बाजार पहुंचती और वहां पर इस तरह से हादसे का शिकार होती। कुछ अधिकरण धारी रवि सरकार पार्टी गुप्ता और कुछ अतिक्रमण धारी के द्वारा अवैध तरीके से 10 से 15 सालों से मुख्य मार्ग को कब्जा कर रखा है, जिन पर ना ही तहसीलदार की बातों का कोई असर होता है और ना ही शासन प्रशासन का कोई डर है।
यह अतिक्रमण धारी अपने आप को पेट की जमीन की तरह मानते हैं और इस पर कब्जा करके बैठे हुए हैं में कब्जा धारी की वजह से मुख्य बाजार पूरी तरह रोड पर आ गया था, जो तहसीलदार महेश कश्यप की कार्रवाई के बाद सब्जी वेबसाइट तो मार्केट के अंदर चले गए, परंतु यह कुछ कब्जाधारी आज भी सांप की तरह कुंडली मारे बैठे हुए हैं। अगर यह 16 चक्का वाहन इस जगह तक जाकर दुर्घटनाग्रस्त होती तो कल एक बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें कई जाने जा सकती थी। इन अतिक्रमण धारी पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं है।
रवि सरकार के द्वारा तो तहसीलदार को यहां तक कह दिया गया, कि तहसीलदार अनिल कपूर की तरह कार्यवाही एक तरफ किए हैं। रवि सरकार के द्वारा तो तहसीलदार के ऊपर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और यह भी कहा गया कि हम तहसीलदार को देख लेंगे मैं छोड़ूंगा नहीं मानो ऐसा लगता है, कि इस मुख्य मार्ग पर इन अतिक्रमण धारी को जगह का मालिकाना हक पेट के तौर पर दे दिया गया हो।
वही तहसीलदार महेश कश्यप के इस कार्रवाई से किरंदुल नगर की सारी जनता बहुत ही ज्यादा खुश है। लोगों का कहना है की मुख्य सब्जी बाजार जो सड़क पर बैठता था, आज उनकी कार्रवाई से मार्केट के अंदर जा चुका है और बड़े हादसे का वह खत्म हो चुका है। कभी भी हम बाजार आते थे तो हमारे अंदर एक डर का माहौल बना हुआ था, लेकिन अब वह स्थिति खत्म हो चुकी है। इसके लिए लोगों ने नगर पालिका मुख्य अधिकारी एवं तहसीलदार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।