कई मामलों में फरार 12 वारंटी समेत 15 बदमाश गए जेल

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें 12 वारंटी, जो विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे, और 3 अन्य बदमाश, जो अशांति फैलाने में संलिप्त थे, शामिल हैं। सभी गिरफ्तारियां थाना आजाद चौक क्षेत्र में की गईं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. संतोष सिंह (भापुसे) के नेतृत्व में 20 नवंबर की रात 10 बजे एक विशेष बैठक में सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

इस निर्देश के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलतराम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक (आज़ाद चौक) अमन कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने रातभर विशेष अभियान चलाकर 12 वारंटियों को उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही, अशांति फैलाने वाले 3 बदमाशों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटियों की सूची में अपराधियों के नाम शामिल हैं:

अतुल रगड़े, दुर्गेश कहार, नरेश सोनी, गिरिजाशंकर तिवारी, इरशाद खान, दीपक निर्मलकर, फैज अली, राजू लोधी, भरत उर्फ दुर्गेश धीपर, मोहम्मद असगर, अन्नू फूटान।

170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किए गए बदमाश:

शेख सरफरोज (23), रोशन डोंगरे (28), और हीरालाल यादव (50)।

गिरफ्तार अपराधियों को 21 नवंबर को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से, पुलिस लाइन से बस मंगानी पड़ी और थाना प्रभारी ने खुद इस प्रक्रिया को पूरा किया।

पुलिस की सराहनीय भूमिका

वारंटियों और बदमाशों की गिरफ्तारी में सउनि अनिल साहू, आरक्षक दीपक सेन, राजेश सोनी, मुकेश पांडेय और भोजराज सोनवानी ने प्रमुख भूमिका निभाई। उनकी इस सफलता पर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने टीम को पुरस्कृत किया।

रायपुर पुलिस का संदेश

इस कार्रवाई ने रायपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख को स्पष्ट कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने जनता को भरोसा दिलाया है कि अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

Exit mobile version