जामगांव के 14 सपेरा परिवार मकान जमीन व राशन कार्ड दिलाने की मांग लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव के 14 सपेरा परिवार के सदस्य आज सोमवार को जिला कार्यालय में लगने वाले ई जन चौपाल में मकान जमीन राशनकार्ड बनवाने की मांग को लेकर पहुंचे हुए थे ।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे सपेरा परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह सभी 14 परिवार लगभग 15 -16 सालों से जामगांव में निवासरत है जिन्हें आज तक शासन की योजनाओं के तहत मिलने वाली शासकीय योजना का कोई भी लाभ नहीं मिला है और यह सभी कुछ दिन पहले भी ये ग्रामीण जनदर्शन में पहुंचकर ज्ञापन सौपकर मांग किये थे, लेकिन उनकी फरियाद अब तक शासन प्रशासन के द्वारा सुनी नहीं गई है । जिससे नाराज ये सभी ग्रामीण एक बार फिर जिला मुख्यालय में पहुंचकर कलेक्टर को ई जन चौपाल में अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपकर मांग पूरा करने की मांग की है ।

Exit mobile version