गले में रस्सी का फंदा डालकर अपनी दोस्त को बना रहा था अप्रैल फूल, 10वी के छात्र की मौत 

इंदौर। बीते दिन 1 अप्रैल, दिन सोमवार को लोग एक दूसरे को अप्रैल फूल बना रहे थे, लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर में इस दिन बड़ी अनहोनी हो गई, यहां एक लड़का अपनी दोस्त को ‘अप्रैल फूल’ बनाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठा। लड़के ने अपने गले पर फंदा डालकर लड़की को वीडियो कॉल किया था, इसी समय स्टूल फिसल जाने से रस्सी गले में फंस गई और हादसा हो गया। मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र है।

दरअसल 10वी के छात्र अभिषेक रघुवंशी 18 वर्ष ने अपने दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के लिए फोन किया और बोला की वो सुसाइड करने जा रहा है। सामने फोन पर मौजूद उसकी दोस्त घबरा गई। इसके बाद भी वो वीडियो कॉल पर एक रस्सी अपने गले में फंसा लिया और स्टूल पर चढ़ गया, लेकिन स्टूल स्लिप हो गई और वो संभल नहीं पाया। और उसने दम तोड़ दिया।

मृतक छात्र अभिषेक के पिता SDM  के ड्राइवर है। घटना वाले दिन वो घर पर नहीं थे। उसके दो भाई भी हैं। इसमें में एक बाहर है और एक बुलेट सुधरवाने गया हुआ था। जब वो लौटा तो उसने अभिषेक के कमरे में उसकी लाश लटकी पड़ी देखी। अभिषेक  का फोन उसके पास में ही थी जो चालू था।

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पहले उन्हें लगा था कि अभिषेक रघुवंशी आत्महत्या की है। लेकिन, जब जांच की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतक के फोन से साफ हुआ है कि वो अपनी दोस्त को अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में फांसी के फंदे में फंस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रहीं है।

Exit mobile version