रक्षित केंद्र में किया गया 10753 ब्लक लीटर जब्त शराब को नष्ट

जांजगीर-चांपा। पूरे प्रदेश में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से फल फूल रहा है। जिले के मुख्यालय तहसील सहित सभी ग्रामों में अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब पर न्यायालय भी अब कड़क हो चला है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में न्यायालय के आदेश के बाद एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है, जिसमें अवैध रूप से बिक्री की गई शराब की जब्ती के बाद न्यायालय ने उसे न्यायालय और पुलिस अभिरक्षा में नष्ट करने का एक आदेश पारित किया है । 4 प्रकरण में जब्त शराब को नष्टीकरण किया गया। रक्षित केंद्र में 10753 ब्लक लीटर जब्त शराब नष्ट किया गया ।

2018 में विधानसभा चुनाव सहित कई बड़े अवैध शराब विक्री मामले में जब्त किया गया था । न्यायालय के आदेश मिलने के बाद नष्टीकरण किया जा रहा । जब्त शराब को स्थानीय पुलिस लाइन के मैदान में नष्ट किया गया तहसीलदार,एसडीएम,एसपी, एएसपी, और आबकारी आयुक्त के उपस्थिति में जब्त शराब को नष्ट किया गया।

Exit mobile version