बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम में होली मिलन समारोह का आयोजन 24 तारीख को रखा गया था, जिसमें कई हजार कार्यकर्ता एवं ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हुए थे। जिसमें से सेकड़ो ग्रामीण फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया है।
वही जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया सनवाल और उसके आसपास के गांव में हेल्प कैंप लगाया गया है। आपको बता दे की रामविचार नेताम होली के एक दिन पहले रामचंद्रपुर ब्लॉक के सनवाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्रामीण सहित बलरामपुर जिले के विभिन्न जगह से कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल होने पहुंचे थे।
देखते ही देखते 25 तारीख को शाम से कुछ लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए और देखते ही देखते फूड पॉइजनिंग के शिकार ग्रामीणों की संख्या लगातार स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ती चली गई। वही रामविचार नेताम के गृह ग्राम सनवाल में स्वास्थ्य केन्द्रों में फर्श पर मरीजों को लेटा कर इलाज स्वास्थ्य विभाग के हमले के द्वारा किया जा रहा है l
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने इतिहात के तौर पर सनवाल और उसके आसपास के गांव में हेल्थ कैंप लगाया है, इसके साथ उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीणों का उपचार बलरामपुर रामानुजगंज सनवाल डिंडो बागरा के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है और सभी के हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है l
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने बताया है कि लूज मोशन उल्टी दस्त के 144 मरीजों की पहचान हुई थी, इसमें से 102 का उपचार किया जा रहा है। अभी 40 से 45 लोगों को डिस्चार्ज किया जाएगा 102 एम्बुलेंस और डॉक्टर की टीम एक्टिव है किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होगी।