रिपोर्टर : रवि गांधरला
थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत् केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में डिविजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पण्डरू और अन्य 15-20 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर की कार्यवाही।
सुबह 5.30 बजें केशकुतुल के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक लाख का इनामी 1 नक्सली ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद।
जिले में चलाये जा रहे माओवादियों के विरूद्ध अभियान के तहत् थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत केशकुतुल-केशामुण्डी कं जंगलों में डिवीजन सप्लाई टीम कमाण्डर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर 20 अप्रैल को डीआरजी बीजापुर टीम अभियान पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान 21 अप्रैल को सुबह 5:30 बजे केशकुतुल के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 01 माओवादी मारा गया। मौके पर सर्चिंग के दौरान 01 कंटरी मेड बंदूक, कुकर बम, कॉर्डेक्स वायर, फ्यूज, डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, पटाखा, माओवादी वर्दी, बेल्ट, पीट्ठू, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का साहित्य एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई।
मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की शिनाख्तगी जनताना सरकार अध्यक्ष गुडडी कवासी पिता आयतु उम्र 34 वर्ष निवासी कोटमेटा थाना जांगला जिला बीजापुर के रूप में हुई। हत्या और आईईडी ब्लास्ट के कई मामलो मे शामिल था ख़ूँख़ार माओवादी। मारे गये माओवादी पर 1.00 लाख का ईनाम घोषित है।
मुठभेड़ में मारे गये माआवादी की पंचनामा कार्यवाही, पीएम और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।