chhattisgarh के मानपुर में 1 लाख इनामी नक्सली हथियारों के साथ पकड़ाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानपुर मोहला का इलाका नक्सली क्षेत्र है एवं राजनांदगांव से अलग नवगठित जिला मानपुर में पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सहपाल, कोडेकुर्से, खुरसेकला, बरकन्हार, करवेटोला कुछ नक्सली छुपे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के नेतृत्व में मानपुर में सर्च ऑपरेशन के दौरान मध्यरात्रि करीब 11 बजे मुखबीर सूचना पर थाना मदनवाड़ा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र दरों के नेतृत्व में जिला बल एवं डीआरजी पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम सहपाल, कोडेकुर्से, खुरसेकला, बरकन्हार, करवेटोला की ओर रवाना हुई थी।

एरिया डॉमिनेशन के दौरान कोडेकुर्से एवं खुरसेकला के जंगल में 3-4 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रहे थे। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम गावडे उर्फ चैनू घावड़े पिता रंजन पावड़े ग्राम सहपाल थाना मदनवाड़ा बताया गया। विस्तृत पूछताछ करने के लिए पकड़े गए आरोपी को थाना मदनवाड़ा लाया गया। पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) अंतर्गत मदनवाड़ा कोड़ेकुर्सी संयुक्त एलओएस का सदस्य होना बताया गया और वर्ष 2016 से आज दिनांक तक उक्त संगठन में सक्रिय सदस्य रहकर विभिन्न घटनाओं एवं अपराधों में सम्मिलित होना स्वीकारा ।

थाना मदनवाड़ा के अपराध क्र० 01/2017 धारा 364, 147, 148, 149, 302 भा०द०वि०, आर्म्स एक्ट धारा 25, वि०वि०क्रि०क० धारा 20, 38(1) (2), 39 (1) (2) जिसमें प्रेम गावड़े उर्फ चैनू घावड़े पिता रंजन धावड़े ग्राम- सहपाल थाना -मदनवाड़ा आरोपी था। विस्तृत पूछताछ के दौरान प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी) से मिले हथियार को जंगल में रखना बताया। जिसे विधिवत रूप से बरामद कर जप्ती कार्यवाही की गई। उपरोक्त अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया जाता है।

Exit mobile version