कांकेर @ धनंजय चंद। मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 11 किलो गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभय दास मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 किलो गांजा बरामद किया, जिसे जब्त कर लिया।