रायपुर। रायपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’’ के दौरान थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी पर कार्यवाही की है। अवैध रूप से शराब की बिक्री करते 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पौवा शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 3600 रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खमतराई पुलिस को आज सूचना मिली कि प्रगति चौक रावांभाठा खमतराई में एक व्यक्ति अपने घर पर अवैध रूप से शराब बेच रहा है । जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए जगह दबिश देकर आरोपी घनश्याम वर्मा के घर में बोरी में 30 पौवा जब्त किया गया। जिस पर आरोपी घनश्याम वर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 5.400बल्क लीटर अंग्रेजी शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 654/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।