बांग्लादेश की राजधानी के पास दो रेलगाड़ियों की टक्कर, 12 यात्रियों की मौत

नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी के पास दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई है। इस दौरान एक दर्जन लोगों की मौत होने की खबर है। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को किशोरगंज के भैरब उपजिला में एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के पीछे से टक्कर हो जाने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद एगरोसिंधुर गोधुली ट्रेन के दो पिछले डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोग ट्रेन के नीचे फंसे हुए हैं। कई घायल लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे से आवाज लगा रहे हैं। भैरब स्टेशन मास्टर यूसुफ ने कहा कि घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। घटना में जान गंवाने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। ढाका से चटगांव, सिलहट और किशोरगंज तक रेल संपर्क बाधित हुआ है।

Exit mobile version